एक ऐसा एक्टर, जिसकी गूंजदार आवाज और खतरनाक अंदाज ने सिनेमा के खलनायकों की परिभाषा ही बदल दी. कभी खलनायक बनकर दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए, तो कभी अपनी मासूमियत और हास्य से सबको हंसा दिया. उसकी आंखों में गुस्सा नहीं, आग थी और दिल में कला के लिए जुनून. फिल्मी परदे पर वह डर का पर्याय बना, लेकिन असल जिंदगी में बेहद सुलझा, संवेदनशील इंसान था. उसने दोस्ती निभाई, किरदारों में जान डाली और सिनेमा को ऐसे संवाद दिए जो आज भी जुबां पर चढ़े रहते हैं. जानते हैं किसकी बात हो रही है?
from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/aL9Kvle
from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/aL9Kvle
Comments
Post a Comment