नई दिल्ली.लीड्स टेस्ट के चौथे दिन केएल राहुल और ऋषभ पंत की शतकीय पारियों ने भारत को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है . टेस्ट के अंतिम दिन 90 ओवर के खेल में इंग्लिश टीम को 350 रन और बनाने है जो आसान नहीं होगा. हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड के इतिहास पर नजर डालें तो दूसरे क्रम पर बैटिंग करने वाली टीम 34 मौकों पर जीती है, जबकि पहले बैटिंग यानी टारगेट देने वाली टीम को 29 मौकों पर जीत मिली है. हेडिंग्ली क्रिकेट मैदान पर अब तक के टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ा चेज होने वाला स्कोर 404 रन है, जो ऑस्ट्रेलिया ने 1948 में इंग्लैंड के खिलाफ हासिल किया था. साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 359 रनों का टारगेट चेज किया था. वहीं 1948 के बाद लीड्स में किसी विदेशी टीम द्वारा चेज किया गया सबसे बड़ा स्कोर 322 है, जो वेस्टइंडीज ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ हासिल किया था. ये आंकड़े कहीं ना कहीं साबित करते हैं कि टीम इंडिया यदि इंग्लैंड के सामने 400 के करीब या उससे अधिक का टारगेट रख पाती है तो काफी हद तक उसकी जीत निश्चित कही जा सकती है.
from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/KBC1aqp
from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/KBC1aqp
Comments
Post a Comment