Shankar Jaikishan Life Story: शंकर-जयकिशन की जोड़ी भले एक संगीतकार के तौर पर साथ रहे हों, लेकिन उन्होंने संगीत का एक युग जिया है. इस जोड़ी ने ‘आवारा हूं, आवारा हूं’ और ‘मेरा जूता है जापानी’ जैसे गानों को कालजयी धुन दी थी, जिसके चलते आज भी लोग उनके रचे गाने गुनगुनाते हैं. शंकर-जयकिशन में जयकिशन रोमांटिक स्वभाव के थे और दोस्तों के बीच 'अमेरिकन लेडी' नाम से मशहूर थे. वे मुंबई एक एक्टर बनने के लिए आए थे, लेकिन संगीत के प्रति अपने प्यार के चलते शंकर के साथ गानों का संगीत रचने लगे.
from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/ilRS7Gx
from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/ilRS7Gx
Comments
Post a Comment