पिछले कुछ सीजन से सीएसके के लिए खेल रहे दीपक चाहर के साथ धोनी के खट्टे-मीठे रिश्ते हैं. धोनी को कभी इस युवा बॉलर को गलती पर मैदान में झिड़की देते हुए देखा जाता है, तो कभी वे उनके साथ चुहलबाजी करते हुए नजर आते हैं. आईपीएल 2023 के फाइनल में दीपक चाहर मैदान में सुस्त नजर आए थे और उन्होंने कुछ कैच छोड़े थे. सीएसके के चैंपियन बनने के बाद दीपक अपनी कैप पर धोनी का ऑटोग्राफ लेने पहुंचे थे तो CSK के कप्तान ने इससे इनकार कर दिया था.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/nZbq1r6
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/nZbq1r6
Comments
Post a Comment