बेटा था क्रिकेट का कीड़ा..पिता ने डर से ले लिया था ट्रांसफर, एक फैसले से मां भी थी दुखी, अब छूआ सफलता का 'आकाश'
Akash Madhwal IPL: आईपीएल 2023 में 29 साल के पेसर आकाश मधवाल ने पिछले कुछ मुकाबलों में कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अकेले दम पर मुंबई इंडियंस को फाइनल की दहलीज तक पहुंचा दिया. हालांकि, एक दौर ऐसा भी आया था, जब पिता ने सिर्फ इसलिए रुड़की से अपना ट्रांसफर नैनीताल करा लिया था कि कहीं क्रिकेट के चक्कर में आकाश का 10वीं बोर्ड का रिजल्ट ना खराब हो जाए. पर सालों बाद उसी क्रिकेट के कारण आकाश का नाम हर जुबान पर छाया है.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/oy0vmr8
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/oy0vmr8
Comments
Post a Comment