बॉलीवुड और साउथ में नहीं चला सिक्का, सुपरहिट फिल्मों के बाद भी रहीं खाली, अब दूरदर्शन की शरण में पहुंची एक्ट्रेस
इन दिनों वेब सीरीज 'गरमी' (Web Series Garmi) की चर्चा जोरों पर चल रही है. सीरीज 21 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई. क्रिटिक्स से लेकर ऑडियंस तक इसकी तारीफ कर रहे हैं. सीरीज को तिग्मांशु धुलिया ने डायरेक्ट किया है. यह सीरीज तिग्मांशु (Tigmanshu Dhulia) के अपने स्टाइल की है. आज 20 साल पहले भी उन्होंने स्टुडेंट्स पॉलिटिक्स पर आधारित एक फिल्म बनाई थी. फिल्म का नाम था हासिल. इस महीने 16 तारीख यह फिल्म 20 साल पूरे कर लेगी. फिल्म में जिम्मी शेरगिल, इरफान खान, ऋषिता भट्ट (Hrishita Bhatt) और आशुतोष राणा जैसे दिग्गज कलाकार थे. इस फिल्म ने ऋषिता की किस्मत चमका दी थी और वह तुरंत लाइमलाइट में आ गई थीं.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/Xtl0KDd
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/Xtl0KDd
Comments
Post a Comment