'यलगार' से रातोंरात बने स्टार, फिर हो गए तबाह, पहली फिल्म बनी आखिरी, गुमनाम जिंदगी जीनो को मजबूर विक्की अरोड़ा
Gumnaam Sitara Vicky Arora : अगर आप हिंदी फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो आपने शायद 1992 की हिट फिल्म 'यलगार' देखी हो. अगर न भी देखी हो, तो इसका मशहूर गाना 'हो जाता है कैसे प्यार' जरूर देखा-सुना होगा, जो एक खूबसूरत नौजवान लड़के विक्की अरोड़ा पर फिल्माया गया था. वह इस गाने में मनीषा कोइराला के साथ डांस करते हुए नजर आए थे. उन्हें पहली ही फिल्म में फिरोज खान ने वह रोल ऑफर किया था, जो शाहरुख-सलमान खान सरीखे स्टार को ऑफर होता है. फिल्म ने उन्हें स्टार तो बना दिया, पर वे इसके बाद किसी फिल्म में काम नहीं कर पाए. उनका फिल्मी करियर डूब गया. अब वे कहां और किस हाल में इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. जाहिर है कि वे गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/UsGigc5
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/UsGigc5
Comments
Post a Comment