मशहूर पेंटर ललिता आजमी का निधन, आमिर खान की फिल्म में निभाया था कैमियो रोल, दिग्गज कलाकारों ने जताया शोक
आमिर खान की फिल्म तारे जमीं में पेंटर जज के तौर पर कैमियो करने वाली ललिता लाजमी का निधन हो गया है. ललिता 90 साल की थीं. ललिता के निधन पर बॉलीवुड के कई कलाकारों शोक प्रकट किया है. ललिता लाजमी के निधन पर उनके तमाम काम को याद किया है. ललिता के पिता भी कवि थे. वहीं मां भी साहित्य की प्रशंसक थीं. ललिता लाजमी भी शास्त्रीय संगीत काफी पसंद करती थी.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/knw1a3M
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/knw1a3M
Comments
Post a Comment