एक्ट्रेस का बचपन के शादीशुदा दोस्त पर आया दिल, फिर तुड़वा दिया घर और लिए 7 फेरे! बहन भी बॉलीवुड में हैं बड़ी स्टार
मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा भी अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं. अमृता ने साल 2009 में अपने बचपन के दोस्त शकील लड़क से शादी की थी. अमृता से शादी करने से पहले ही शकील निशा के साथ सेटल हो चुके थे. शकील ने निशा से शादी कर ली थी. निशा और अमृता भी अच्छी दोस्त रही हैं. शादी के बाद भी अमृता अपनी दोस्त के पति से प्यार कर बैठीं. इसके बाद शकील ने निशा को तलाक दिया और अमृता से शादी कर ली.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/XlQwWE2
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/XlQwWE2
Comments
Post a Comment