Dharmendra Birthday: धर्मेंद्र फिल्म एक्टर से ज्यादा जन जीवन में घुल मिल कर एक मुहावरा बन गए हैं. मौज मस्ती में रहने वाले हर तरह से ताकतवर किसी किरदार का पर्याय हो गए हैं. रंग जमाने की बात हो, खाने पीने और बेफिक्री से दुश्मन के अड्डे से निकल आने की बात हो तो लगता है धर्मेंद्र की चर्चा हो रही है. जबकि हकीकत ये है उन्होंने अपने लंबे फिल्मी करियर में बेहद संजीदा भूमिकाएं की हैं, रूमानी किरदारों के साथ उसी खूबी से बगावती रोल भी किए हैं. यही कारण है कि आज भी धर्मेंद्र की हर बात हर अदा के ढेरों प्रशंसक हैं.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/GApm9OU
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/GApm9OU
Comments
Post a Comment