'हम मर सकते थे', जब बीच समंदर में हिचकोले मारने लगी बांग्लादेश टीम की फेरी, खिलाड़ियों ने सुनाया खौफनाक मंजर
WI vs BAN 1st T20: टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद बांग्लादेश को वेस्टइंडीज से 3 टी20 की सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला शनिवार (2 जुलाई) को डोमिनिका में खेला जाएगा. लेकिन, इस मैच से पहले ही बांग्लादेशी टीम का बुरा हाल हो गया. इसकी वजह है सेंट लूसिया से डोमिनिका के पांच घंटे की समुद्री यात्रा. बांग्लादेश की टीम ने फेरी में यह सफर पूरा किया. ऊंची लहरों के कारण फेरी बीच समंदर में हिचकोले मारने लगी. इससे खिलाड़ियों की तबीयत खराब हो गई.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/qgUVZ4C
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/qgUVZ4C
Comments
Post a Comment