Sports By BENJAMIN HOFFMAN and MARC STEIN from NYT Sports Toronto came out hot and never let up, withstanding Golden State’s 3-pointers to take a 1-0 lead in the N.B.A. finals.
भारत ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को धोया तो वहीं साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में हराकर कंगारू टीम फाइनल में पहुंची. टीम इंडिया ने इस बार के वर्ल्ड कप में सामने आने वाली हर एक टीम को धूल चटाया है. हर एक खिलाड़ी ने कमाल प्रदर्शन कर दिखाया है इसलिए किसी एक को चुनना काफी मुश्किल है लेकिन पूर्व ओपनर गौतम गंभीर गेम चेंजर का नाम बताया है. from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/CSD12bz
पिछली 17 सीरीज में भारत को टक्कर देने पहुंची ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को हराकर वापस भेजा गया. घरेलू सीरीज में 2013 में जो जीत का सिलसिला विराट कोहली की कप्तानी में शुरू हुआ था वो रोहित शर्मा के कमान संभालने के बाद भी जारी है. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में लगातार तीन मैच जीतकर भारत ने अपना रिकॉर्ड और बेहतर किया. from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/AMQo246
Top 10 Sports News: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने लगातार चौथी सीरीज में क्लीन स्वीप किया. तीसरे टी20 मैच में (India vs Sri Lanka) भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया. from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/YQHlys2
Comments
Post a Comment