भाभी आएगी तो ननद ससुराल जाएगी, अर्जुन के बाद सारा तेंदुलकर कर सकती है शादी, गोवा की तस्वीरों ने दिए थे संकेत
sara tendulkar marriage soon भाई अर्जुन तेंदुलकर की शादी की खबर सामने आते ही स्वाभाविक तौर पर सारा तेंदुलकर चर्चा में आ गई हैं. कहा जाता है कि जब घर में पहली शादी होती है, तो दूसरी की अटकलें अपने आप शुरू हो जाती हैं और इस बार भी कुछ अलग नहीं है अर्जुन की शादी ने जैसे ही परिवार में नई भाभी के आगमन का रास्ता खोला, वैसे ही सोशल मीडिया और फैंस के बीच यह सवाल गूंजने लगा कि सानिया की ननद सारा कब अपने ससुराल रवाना होगी. from क्रिकेट News in Hindi, क्रिकेट Latest News, क्रिकेट News https://ift.tt/GbZyOig