भारतीय सिनेमा में सलमान खान 59 की उम्र में भी सुपरस्टार की केटेगरी में शुमार हैं, भले ही हाल के सालों में उनकी फिल्मों ने कुछ कमाल न दिखाया हो. लेकिन भाई की फिल्में कहानी की बजाए उनके नाम से चलती हैं और वे इस उम्र में भी लीड रोल प्ले करते नजर आते हैं, जबकि बाकी स्टार पिता के किरदार में दिखते हैं. वहीं उनके भाई अरबाज और सोहेल को सुपरस्टार का टैग हासिल नहीं है. लेकिन फिर भी करोड़ों कमाते हैं. यहां हम दबंग खान के सबसे छोटे भाई सोहेल खान को लेकर कर रहे हैं जिनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप और डिजास्टर ही गई हैं, फिर भी वे अच्छा खासा रुपए कमाते हैं. लेकिन कैसे, आइए जानते हैं. from बॉलीवुड News in Hindi, बॉलीवुड Latest News, बॉलीवुड News https://ift.tt/8QKb0np